वड़ोदरा : वैक्सीन मैदान सामुहिक दुष्कर्म मामला, गायब है वॉचमैन

कई सवालों पर से अभी तक नहीं उठ पाया पर्दा

शहर के पुराना पादरा रोड पर वैक्सीन मैदान में युवती पर सामुहिक दुष्कर्म के बाद एक सिक्योरिटी का ड्रेस पहनकर आए वॉचमैन अचानक गायब हो गया है। जब युवती के साथ घटना हुई, तब वॉचमैन स्थल पर पहुंच गया था और वह जैसे युवती को पहचानता हो इस तरह तू यहां पर क्या कर रही है? ऐसा सवाल भी पूछा था। उस समय युवती के साथ उपस्थित निजी बस चालक ने पुलिस को बुलाता हूं कहने पर वॉमैन तत्काल चला गया था। इस वॉचमैन को लेकर पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
मूल नवसारी की 19 वर्षीय वुती के साथ 29 अक्टूबर को वैक्सीन मैदान पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी। घटना के दिन देर शाम 6.55 बजे एक निजी बस का चालक वैक्सीन ग्राउंड के पास हमेशा की तरह बस पार्क कर रहा था। तभी पेड़ के निचे एक रिक्शा खड़ी थी। जिससे चालक ने रिक्शा के आग बस पार्क की थी। उस समय वैक्सी मैदान से एक लडक़ी अंकल कहकर पुकारने पर चालक ने उसके तरफ देखा तो वह अर्धनग्र अवस्था में थी। जिससे चालक युवती की तरफ जाकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि मुझे रिक्शा मे जबरन पकडक़र लाकर दो लडक़ों ने मेरे पर रेप किया है। उस समय दोनों हवसखोर मैदान में मौजूद होने से चालक बस में टोमी लेने गया था। जिसका लाभ उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
चालक के मुताबिक एक आरोपी ने पेन्ट-शर्ट और दूसरे ने टीशर्ट और पेंट पहना था। चालक युवती के साथ बात कर रहा था, तब एक वॉचमैन आया था। उसने युवती को देखकर पूछा कि तू यहां पर क्या कर रही है? युवती ने कुछ जवाब नहीं दिया था। इसके बाद चालक ने वॉचमैन को युवती के साथ हुई घटना के बारे में बताया। युवती के शरीर पर चोटें आने से उसे दर्द हो रहा था। उसे चलने में भी तकलीफ हो रही थी, जिससे चालक ने कहा कि पुलिस को बुलाता हूं। यह बात सूनकर वॉचमैन वहां से चला गया। जिसके बाद आजतक उसका पता नहीं चला।
रेलवे पुलिस ने घटना स्थल से दो किलोमीटर तक के एरिया में स्थित करीबन 19 सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड की जांच की। इसमें सभी वॉचमेन मिले है, हालांकि गैंगरेप की घटना बाद वैक्सीन मैदान पर सिक्योरिटी का ड्रेस पहनकर आया वॉचमैन मिला नहीं। ऐसा में सवाल उठ रहा है कि उस समय सिक्योरिटी गार्ड के ड्रेस में आया सही में वॉचमैन था या नहीं? क्या वॉचमैन युवती को स्थल से भगाने के लिए आया था? अगर वह युवती को जानता था तो पुलिस को क्यों सूचित नहीं किया? युवती की साइकिल गायब करने में इस वॉचमैन का हाथ तो नहीं ना ऐसे कई सवाल खड़े हो गए है।
 युवती ने सूरत के इमरान और डोमीनोज पिजा में फोन किया था
सूत्रों के मुताबिक युवती ने सूरत रेलवे स्टेशन से इूमरान नामक युवक को फोन किया था। उस समय इमरान पलसाणा इलाके में था। युवती ने इमरान के साथ नौकरी को लेकर बातचीत की थी। पुलिस ने इमरान के बारेमें जांच करने पर वह सूरत में सीमकार्ड बेचने का सेंटर चलाता होने की जानकारी मिली। इमरान ने न्यूज पेपर में नौकरी के लिए विज्ञापन भी दिया था। शायद वह पढक़र युवती ने उसका सम्पर्क किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल इमरान कर्नाटक जमात में है। इसके अलावा युवती ने सूरत डोमिनोज पीजा में भी कॉल करके नौकरी पाने के लिए क्या कर सकते है इसके बारे में पूछताछ की थी।
Tags: Vadodara