राजकोटः युवाओं ने मेक इन गुजरात को किया साकर, बनाया पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

राजकोटः युवाओं ने मेक इन गुजरात को किया साकर, बनाया पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना संक्रमितों के उपचार में राजकोट के युवाओं का योगदान बनेगा उपयोगी

 कोरोना महामारी के मौजूदा दौर में कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए राजकोट के युवा उद्यमियों ने प्रायोगिक आधार पर पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाकर ऑक्सीजन की जरूरत को स्थानीय स्तर पर ही पूरा करने की अभिनव पहल की है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के समक्ष  फेरबी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के युवा इंजीनियरों ने शुक्रवार को गांधीनगर में इस पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का  प्रदर्शन किया। विजय रूपाणी ने इन युवाओं को उनकी इस पहल के लिए बधाई और प्रोत्साहन देते हुए कहा कि राजकोट के युवाओं की यह पहल आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन गुजरात की परिकल्पना को साकार करेगी। 
मुख्यमंत्री के समक्ष इस पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रदर्शन करते हुए मुकेश वीरड़िया ने कहा कि 10 लीटर प्रति मिनट की ऑक्सीजन प्रवाह क्षमता वाली यह मशीन प्लग एंड प्ले (पोर्टेबल) है। दो फ्लो यानी प्रवाह वाली इस मशीन के जरिए एक साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मशीन को प्रायोगिक आधार पर तीन दिनों के लिए परीक्षण करने के बाद अब रशियन मानक के अनुसार परीक्षण और अन्य जरूरी अनुमतियां हासिल करने के बाद ही फाइनल प्रोडक्ट को ट्रायल रन के लिए डॉक्टरों को दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में सांस के साथ नमी नहीं आने के कारण नमी जनित अन्य रोग या म्यूकरमाइकोसिस जैसे रोग होने की संभावना न्यूनतम है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस प्रदर्शन को देखने के बाद युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जरूरी अनुमोदन हासिल करने में राज्य सरकार उनका मार्गदर्शन करेगी। इस पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रदर्शन राजकोट महानगर पालिका के वार्ड-6 के पार्षद बिपीन बेरा के साथ मुकेश वीरड़िया, राजेन्द्रभाई, गोविंदभाई मालिया और उमेशभाई ने मुख्यमंत्री के समक्ष किया। 
Tags: Rajkot