गुजरात विधानसभा चुनाव : अहमदाबाद में बीजेपी ने सिर्फ तीन उम्मीदवारों पर दुबारा जताया भरोसा, 13 नए चेहरों को मिला मौका

गुजरात विधानसभा चुनाव : अहमदाबाद में बीजेपी ने सिर्फ तीन उम्मीदवारों पर दुबारा जताया भरोसा, 13 नए चेहरों को मिला मौका

आज बीजेपी ने 160 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, अहमदाबाद के लिए 16 लोगों को टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वोटिंग की तारीखों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। राजनीतिक दल मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। बुधवार रात पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर चार घंटे तक मंथन चला। इस दौरान प्रत्याशियों के नाम तय हो गए। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने 160 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार बीजेपी ने उम्मीदवारों को रात में बुलाकर फॉर्म भरने के लिए तैयार रहने की सूचना दी।

इन लोगों को मिला टिकट


इस बीच अहमदाबाद शहर में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 13 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है और केवल 3 उम्मीदवारों को ही से टिकट दिया गया है। अहमदाबाद से भूपेंद्र पटेल, अमित शाह, जितेंद्र पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, डॉ पायल कुकरानी, दिनेश कुशवाह,डॉ हँसमुख पटेल, अमूल भट्ट, नरेश व्यास, डॉ हर्षद पटेल, दर्शनाबेन वाघेला, बाबू जमना पटेल, कंचन रादडिया और अमित ठाकोर को टिकट दी गयी है। जिसमें केवल 3 उम्मीदवार - घाटलोदिया से भूपेंद्र पटेल, दसरोई बाबू पटेल और अमराईवाड़ी से डॉ हसमुख पटेल को फिर से टिकट देकर दोहराया गया है। बाकी सभी के पाते साफ़ हो गये हैं और 13 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं वटवा 2017 के विजेता प्रदीप सिंह जडेजा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।