अहमदाबाद : 42 लाख का निवेश कराने के बाद सवा करोड़ की और उगाही के लिए शेयर ब्रोकर ने युवक को उसी के गेराज में बंद कर घंटों पीटा

अहमदाबाद : 42 लाख का निवेश कराने के बाद सवा करोड़ की और उगाही के लिए शेयर ब्रोकर ने युवक को उसी के गेराज में बंद कर घंटों पीटा

जबरन गेराज में घुस कर पीड़ित की पाँच-छ: घंटे तक पिटाई की, गेराज के बाहर नाश्ते की दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने करवाई थी शेयरब्रोकर से मुलाक़ात

अहमदाबाद के मोटेरा में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। चाँदखेड़ा पुलिस स्टेशन में लिखवाई शिकायत के अनुसार, खुद को शेयर ब्रोकर बताकर उन्हें एक व्यक्ति ने 42 लाख का चुना लगाया था। यहीं नहीं इसके अलावा भी 1.25 करोड़ की उगाही करने के लिए उसे गेराज में बंद कर घंटो तक उसकी पिटाई की थी। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, संगाथ सिल्वर अपार्टमेंट में रहने वाले हर्ष देवरा नामक 22 वर्षीय युवक ने शनिवार को शिकायत लिखवाई कि महेंद्र पटेल नामक उसके गेराज के बाहर नाश्ते की दुकान के मालिक ने उसे फरवरी 2021 में अंकित शाह नामक शख्स से मुलाक़ात करवाई थी। देवरा ने बताया कि अंकित कि उससे पहचान एक शेयर ब्रोकर के तौर पर हुई थी, जो कि कम समय में अच्छे रिटर्न करवाने के लिए मशहूर था। अंकित की सलाह के अनुसार, देवरा ने फरवरी से अक्टूबर 2021 तक विभिन्न किश्तों में 42 लाख का भुगतान किया था। हालांकि इसके बावजूद उन रुपयों पर अच्छा रिटर्न ना मिलने के कारण हर्ष ने और पेमेंट करने से मना कर दिया। 
हर्ष के मना करने के बाद भी अंकित शाह उससे लगातार पैसे लगता रहता था। इसके बाद शाह ने अंकित से 1.25 करोड़ की उगाही करने के लिए उसे फोन करना शुरू कर दिया। 13 नवंबर, 2021 को अंकित जबरन हर्ष देवरा के गेराज में घुस गया और उससे पैसों की मांग करने लगा। जिस पर देवरा ने उस पर किसी तरह का पैसा ना होने की सफाई दी। पर अंकित ने जबरन उससे चार ब्लेंक चेक ले लिए। इसके अलावा हर्ष ने एफ़आईआर में यह भी लिखवाया कि अंकित ने गेराज में बंद कर उसकी काफी पिटाई भी की थी।
जिसके चलते शनिवार को हर्ष देवरा ने अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें पुलिस ने अंकित के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक अतिक्रमण और डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज कराई। देवरा ने शिकायत में अंकित के अलावा उससे पहचान करवाने वाले पटेल का भी नाम लिया है।