कोरोना की लहर धीमी पड़ी तो अब मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस फिर सप्ताह में पाँच दिन दौड़ेगी

कोरोना की लहर धीमी पड़ी तो अब मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस फिर सप्ताह में पाँच दिन दौड़ेगी

देश भर में कोरोना के कम होते केसों के बीच अब यातायात में भी प्रतिबंध कम होते नजर आ रहे है। घटते हुये केसों के दौरान कोरोना संबंधित प्रतिबंधों को कम करने के साथ ही इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद रूट पर तेजस एक्स्प्रेस के संचालन फिर से सप्ताह में पाँच दिनों का करने का आयोजन किया गया है। 
सप्ताह के पाँच दिन तेजस एक्सप्रेस आरोग्य और कोरोना के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मुंबई से अहमदाबाद के बीच मंगल और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य पांचों दिन चलेगी। बता दें कि कोरोना काल के दौरान तेजस एक्सप्रेस में कोरोना सेफ़्टी प्रोटोकॉल के कडक नियम पालन ने लोगों में काफी विश्वास जगाया था। इसके चलते लोग विश्वास रख कर महामारी के दौरान यात्रा रख पाये थे। दिवाली और अन्य त्यौहारों की सीजन में जो भीड़ देखने मिलती थी। उसी हिसाब की भीड़ उस समय भी देखने मिल रही थी। जो की तेजस एक्सप्रेस में हो रहे नियमपालन के प्रति लोगों का विश्वास दिखाता था।