अहमदाबाद : गैस रिसाव होने के कारण घर में लगी आग, तीन साल का मासूम झुलसा

अहमदाबाद : गैस रिसाव होने के कारण घर में लगी आग, तीन साल का मासूम झुलसा

पिता दूध लेने गए उस दौरान हुई दिल दहला देने वाली घटना

शहर के बापुनागर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें घर के अंदर ही गैस का सिलिन्डर फट जाने के कारण एक बालक की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना में तीन लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह फ़ायरब्रिगेड को कॉल मिला था कि बापुनगर डी-मार्ट की गली में एक झोंपड़ी में आग लग गई है। हालांकि जब तक दमकल विभाग की टीम वहाँ पहुँचती अधिकतर आग काबू में आ चुकी थी। हालांकि जो थोड़ी बहोत आग बची थी उसे दमकल विभाग की टीम ने बुझाई। आग लगने की इस घटना में झोंपड़ी में रहने वाला तीन साल का बालक बुरी तरह से झुलस गया था। 
फायरब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गैस का सिलिन्डर लीक होने के कारण झोंपड़ी में गैस भर गई थी। इसी दौरान किसी चिंगारी के कारण उसमें आग लग गई। आग लगने की इस घटना में झोंपड़ी की छत भी गिर गई थी और इसमें उस मासूम बालक की मौत हो गई। घटना के दौरान बालक के पिता दूध लेने के लिए गए थे, वापिस आते समय जब उन्होंने झोंपड़ी में आग देखी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आग के समय बालक के साथ कोई था या नहीं और आग आखिर किस तरह लगी थी।

Tags: Ahmedabad