गुजरात : 17 आरोपियों की पुलिस कस्टडी में मौत के साथ गुजरात कस्टोडियल डेथ में देश में पहले नंबर पर

साल 2020-21 में देश में मौत घटे लेकिन गुजरात में बढ़े

गुजरात 2020-21 में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में पहले नंबर पर है। गुजरात में सबसे ज्यादा 17 आरोपियों की पुलिस कस्टडी में मौत हुई। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 13 आरोपियों की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। इसके अलावा देश के अन्य एक भी राज्यों में डबल डिजिट में किसी भी आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत नहीं है। साल 2020-21 में देश में कुल 100 आरोपी की मौत होने की बात केंद्र के गृह मंत्रालय के लेटेस्ट रिपोर्ट में कहीं गई है।
सरकार के रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के पुलिस कस्टडी में मौत सात किस्से में नेशनल ह्युमन राइट कमिशन ने संबंधित मृतक परिवार को सहायता देने की मांग की है, जिसकी रकम 24 लाख रूपये है। केलेंडर वर्ष 2018-19 के दौरान गुजरात में पुलिस कस्टडी में 13, इसके बाद वर्ष 2019-20 में 12 आरोपियों की मौत हुई। जबकि 2020-21 में पुलिस कस्टडी में मौत का आंकड़ा बढक़र 17 हुआ है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 13 आरोपियों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में 8-8 आरोपियों की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है।
इसी तरह झारखंड और कर्नाटक में पुलिस कस्टडी में 5-5, ओडि़शा में चार आरोपियों की मौत हुई है। आंध्रप्रदेश में 3, बिहार में 3, अरूणाचल प्रदेश में 1, आसाम में 1, हरियाणा में 3, जम्मू और कश्मीर में 2, केरल में 1, मेघालय में 2, पंजाब में 2, राजस्थान में 3, तमिलनाडू में 2, दिल्ली में 4, छत्तीसगढ में 3, उत्तराखंड में 1 और तेलंगाणा में कस्टडी में एक आरोपी की मौत हुई है। देश में साल 2018-19 में पुलिस कस्टडी में 136, वर्ष 2019-20 में 112 और वर्ष 2020-21 में 100 आरोपियोंकी पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। इससे विपरित गुजरात में मौत की संख्या बढ़ी है।

Tags: Gujarat