अहमदाबाद : दशहरे के दिन फाफड़ा और जलेबी खाने के लिए दुकानों के बाहर लगी लंबी कतार

अहमदाबाद : दशहरे के दिन फाफड़ा और जलेबी खाने के लिए दुकानों के बाहर लगी लंबी कतार

दशहरे के दिन जलेबी और फाफड़ा खाने की गुजरात में है अनोखी परंपरा, सुबह से ही लोग लग जाते है कतारों में

नवरात्रि के 9 दिनों के बाद आज दसवें दिन देशभर में दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा है। खास तौर पर गुजरात में दशहरे के त्यौहार पर लोग फाफड़ा जलेबी की मिजबानी करते हैं। दुनिया भर में गुजरात अपने खाने पीने की शौक के लिए काफी मशहूर है। विभिन्न त्योहारों पर विभिन्न पकवानों की दावत उड़ाने के लिए गुजराती हमेशा तैयार ही रहते है। ऐसे ही आज दशहरे के मौके पर भी सभी फाफड़ा और जलेबी लेने के लिए दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगाकर खड़े हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल हुए वीडियो में आप सभी देख सकते हैं कि किस तरह अहमदाबाद में फरसान की दुकान के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। कड़ी धूप में भी लोग फाफड़ा और जलेबी लेने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के 9 दिनों के बाद दशहरे के दिन असत्य पर सत्य और आसुरी शक्तियों पर विजय का त्यौहार मनाया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना के कारण कुछ छूट कोरोना के प्रभाव के कम होने के कारण कुछ छूट तो दी गई है। परंतु फिर भी इतनी अधिक मात्रा में लोग दशहरा का त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं।