
अहमदाबाद : मास्क मुद्दे पर महिला पुलिसकर्मियों से भिड़ गई, मामला दर्ज
By Loktej
On
महिला पुलिसकर्मी ने मास्क के लिये जुर्माना देने की बात कही तो कपड़े उतारने लगी, हाथ उठाया और तकरार के बाद चली गई
मास्क को लेकर गुजरात प्रदेश भर में प्रशासन और नागरिक आमने-सामने हैं। मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रूपये का वसूला जा रहा दंड नागरिकों को खल रहा है। ऐसे में कई मामले ऐसे आये हैं जहां लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ रहे हैं। वैसे मास्क पहनना लोगों के हित में ही है, लेकिन स्थिति रस्साकशी भरी है।
अहमदबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया। साबरमती इलाके में दोपहर के समय पुलिसकर्मी मास्क के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे और मास्क नहीं पहनने वालों के मेमो काट रहे थे। तभी वहां बिना मास्क और हेलमेट पहने एक महिला अपने दुपहिया वाहन पर आई। पुलिस ने रोका तो उनसे उलझ गई। पुलिसकर्मियों ने लासयसंस और अन्य कागजातों के बारे में पूछा तो गाली-गलौच पर उतर आई।

Tags: Gujarat
Related Posts
