Hello from Melbourne! ????#TeamIndia set for their clash against Zimbabwe. ???? ????#T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/KPFWiLVnHW
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : टेबल टॉपर बनने के लिए आज जिम्बाब्वे से भिड़ेगी भारत, सेमीफाइनल में मिल चुकी है जगह
By Loktej
On
जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी भारत, पाकिस्तान को मात दे चुकी है जिम्बाब्वे
आज का रविवार क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कक नहीं है। आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में ग्रुप 2 की सभी टीमें अपना अपना आखरी मैच खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का मुकाबला समाप्त हो चुका है। वहीं पाकिस्तान बांग्लादेश से भिड़ रहा है। भारतीय टीम भी अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। आज का मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी। अभी ग्रुप 2 में टीम इंडिया टॉप पर है और दक्षिण अफ्रीका के हार के साथ ही भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। इसके साथ ही ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
क्या है भारत की स्थिति
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल चार मैच खेले हैं। जिसमें टीम को 3 और टीम को एक में हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें भारतीय टीम पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ, तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इनमें से मात्र दक्षिण अफ्रीका के सामने उसे हार मिली और बाकी सारे मुकाबले भारत के पक्ष में रहे। टीम इंडिया आज अपना पांचवां मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। अगर भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से होगा जबकि अगर वो टेबल टोपर नहीं बनते तो उन्हें न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा और न्यूजीलैंड के सामने भारत का टी20 रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। वैसे दक्षिण अफ्रीका के मैच के बाद इसकी कम ही संभावना है कि भारत टेबल टॉपर की स्थिति खोएगा।
कब और कहां होगा मैच?
आज के मुकाबले की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कैसे देख सकते हैं ये मुकाबला
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वालेबिसबमैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। सभी टी20 विश्व कप मैचों का स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। हालांकि आपको इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने के लिए भुगतान करना होगा लेकिन आप इस मैच का मुफ्त में आनंद भी ले सकते हैं। इस मैच को फ्री में देखने के लिए आपको इसे डीडी स्पोर्ट्स पर देखना होगा जहां भी इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
Tags: