आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : आयरलैंड को हराते ही सेमीफाइनल्स में पहुँचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैण्ड, 35 रनों से जीता मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : आयरलैंड को हराते ही सेमीफाइनल्स में पहुँचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैण्ड, 35 रनों से जीता मुकाबला

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली, आयरलैंड के जोश लिटिल ने ली टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। एडिलेड ओवल में खेले गए 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस जीत के साथ अब न्यूजीलैंड का प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप १ में टॉप पर रहना भी निश्चित है। अब ग्रुप १ में से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हल्का दिखाई दे रहा है। ऐसे में उसे आज के मैच एन अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। इस मैच की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते ही केन विलियमसन (61) की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 150 रन ही बना सकी।

अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाई आयरलैंड


एक हिसाब से करो या मरो के मुकाबले में आयरलैंड 186 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी। आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और टीम ने पहले 8 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये 67 रन बना लिए। इसके बाद टीम को 9वें ओवर में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल ने टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन वे भी आउट हो गए जिसके बाद टीम पत्तों की तरफ बिखर गई। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा ईश सोढी, मिचेल सैंटनर और टिम साउथी ने दो-दो विकेट लिए।

शुरू से ही टॉप गेयर में रही न्यूजीलैंड, जोश लिटिल ने ली टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत दमदार रही। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियम्सन ने मात्र 35 गेंदों पर 61 रन बनाए और इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े। टीम के ओपनर फिन एलेन ने 18 गेंदों पर ही 32 रन बना दिए। 19वें ओवर में आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करने आए जोश लिटिल ने न्यूजीलैंड के तीन गेंदो पर तीन विकेट लेते हुए टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक पूरी की। जोश लिटिल ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान केन विलियमसम को कैच आउट किया। वहीं दूसरी गेंद पर जिम्मी निशम को एलबीडब्ल्यू आउट किया और तीसरी गेंद पर सीधे टांग पर गेंद डालकर मिचेल सेंटनर का भी विकेट चटका। 
Tags: