आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद रन दूर है किंग कोहली

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद रन दूर है किंग कोहली

इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है कोहली का बल्ला,दो मैचों में जड़े दो अर्धशतक, दोनों पारियों में नाबाद

विराट कोहली का बल्ला इस टी20 विश्व कप में जमकर बोल रहा है। आज नीदरलैंड के खिलाफ भी कोहली के बल्ले से ताबड़तोड़ अर्द्धशतक निकला। इसके साथ कोहली ने दो मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ दिया। इससे पहले भारत-पाकिस्तान मैच में भी कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। अब विराट कोहली एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ ही दूर हैं। कोहली के लिए अब टारगेट 28 रन का रह गया है। इसका मतलब अगर अब कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 28 रन पूरे कर लेते हैं तो यह इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा।

सबसे ज्यादा रन बनाने का है ये रिकॉर्ड


यहां जिस रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है वह सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वर्तमान में किंग्स टैग श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धन के नाम पर है, जिन्होंने 2007 से 2014 तक 31 टी20ई खेलों में 1016 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल 2021 में रिकॉर्ड के करीब पहुंचे


2021 में टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंचे लेकिन 51 रन से पीछे रह गए। गेल ने 2007 और 2021 के बीच 31 T20I मैचों में 965 रन बनाए।

आज विराट कोहली दुसरे नंबर पर पहुंचे


विराट कोहली फिलहाल रन मास्टर्स में आज दुसरे स्थान पर आ गये हैं। नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ अब तक कोहली के बल्ले से 20 टी20 मैचों में 989 रन निकल चुके हैं। यानी बस अब 28 रन और बनाने है और 28 रन बनाते ही कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जयवर्धना के 8 साल के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फिलहाल जिस तरह कोहली का बल्ला आग उगल रहा है उस तरह से ऐसा लग रहा मानों ये रिकॉर्ड 30 को ही टूट जायेगा।
Tags: