आईसीसी टी20 विश्व कप : कोहली की 'अद्वितीय' पारी का कायल हुआ पूरा क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर सुनील छेत्री ने की तारीफ

आईसीसी टी20 विश्व कप : कोहली की 'अद्वितीय' पारी का कायल हुआ पूरा क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर सुनील छेत्री ने की तारीफ

भारत सहित अन्य देशों के क्रिकेटरों ने कोहली की पारी को क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक माना

रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था और पूरा देश भारत की जीत की दुआ कर रहा था। एक समय भारत की स्थिति हार के कगार पर थी। उस समय हार्दिक और विराट कोहली ने जो किया और ऐसी दमदार पारी खेली जिसका जिक्र अगले कई सालों तक क्रिकेट की दुनिया में होता रहेगा। कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड कप टीम में निशाने पर रहे और अनिश्चित माने जाने वाले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पहले ही मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। 

पूर्व खिलाड़ियों ने कोहली की पारी की सराहना की।


कोहली की पारी का असर ऐसा रहा कि दुनिया भर में टेलीविजन के सामने बैठे लोग, स्टेडियम में खड़े लोग सब उछलने लगे। आलम ये था कि मेलबर्न स्टेडियम में मौजूद 73 साल के पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी टीम इंडिया की जीत से बच्चों की तरह उछल पड़े। वहीं सदा मैदान और मैदान के बाहर शांत दिखने वाले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी आक्रोशित दिखाई दिए। द्रविड़ को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, मगर पाकिस्तान पर इस जीत के बाद वह भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। द्रविड़ इस दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। महान भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर ने कोहली की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया और खासकर कोहली को बधाई दी और आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब मलिक समेत खिलाड़ियों ने कोहली को बधाई दी।

अन्य खिलाड़ियों ने की तारीफ


तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ''विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था। इसे जारी रखें।''


वहीं गांगुली ने ईडन गार्डेंस में पत्रकारों से कहा, ''वह एक महान खिलाड़ी हैं। वह शतक से चूक गया लेकिन उसने शानदार पारी खेली है। एमसीजी में शानदार माहौल था और यह एक यादगार जीत थी। (एशिया कप हार) अब बीती बात है।''


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि एमसीजी में हमने जो देखा है, उससे बेहतर टी20 मैच देखा होगा। दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विराट अपनी तरह के अनोखे बल्लेबाज हैं।'' 


युवराज सिंह ने आश्विन के बारे में भी लिखा। उन्होंने लिखा ''अश्विन ने वाइड गेंद को छोड़कर कमाल की मानसिकता दिखायी। क्या शानदार मैच रहा। अविश्वस्नीय। भारत-पाक मैच हमेशा खेल से बढ़कर होता है। यह एक भावना है। कोहली की महानता फिर से साबित हुई।' टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने लिखा, 'लोग उन्हें इस तरह के खेल के लिए ही ‘किंग कोहली’ कहते है। भारतीय टीम की शानदार जीत।' भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, 'पूरे देश के लिए कोहली ने अकेले ही पटाखा फोड़ दिया। शुभ दिवाली।''

आश्विन भी तारीफ के काबिल


अश्विन को उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड को लिए जाना जाता है, गेंदबाजी के साथ-साथ वह खेल के अन्य भागों में भी अपनी चतुरता का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं। रविवार रात भी जब मैच फंसा हुआ था तो अश्विन ने अपने प्रजेंस ऑफ माइंड से एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया। मोहम्मद नवाज का आखिरी गेंद पर अश्विन ने अगले पैर लेट स्टंप के थोड़ा बाहर रखा था। अश्विन के स्टांस को देखर नवाज को लगा कि वह विकेट से हटकर शॉट लगाएंगे जिस वजह से उन्होंने लेग स्टंपर में गेंद डाली। मगर अश्विन गेंद डलने से पहले बैकफुट पर चले गए और लेग साइड पर जाती गेंद को देखकर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। यहां भारत को अश्विन की इस चतुराई की वजह से एक रन मिला।

"उसने दिमाग से ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया"


कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साहसी फैसले की तारीफ करते हुए कहा, "जब आपको प्रति ओवर 15-16 रन चाहिए होते हैं और अंत में सिर्फ 2 गेंद पर 2 रन ही बचते हैं, तब लोग राहत की साँस लेते हैं और सोचते हैं कि अब तो काम खत्म। तब दिनेश कार्तिक आउट हो गया। इसके बाद अश्विन आया और मैंने उससे कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने को कहा। पर उसने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। लाइन के अंदर आकर उस बॉल को वाइड करवा देना एक साहसी काम था। इसके बाद स्थिति आसान हो गई और हमें सिर्फ गैप से शॉट मारने की ज़रूरत रह गई, जो उसने आसानी से कर दिया।"
Tags: Cricket