???????? pic.twitter.com/jR5IsLF03k
— Womenin _blue _Forever (@womenin_blue) October 23, 2022
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : मैच के पहले राष्ट्रगान के समय भावुक हुए कप्तान रोहित, वीडियो वायरल
By Loktej
On
पाकिस्तान ने रखा 160 रनों का लक्ष्य, भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट खोया
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के दुसरे दिन के दुसरे मुकाबले में भारत पाकिस्तान के सामने खेल रही है। समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान की पारी समाप्त हो चुकी है और पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है।पाकिस्तान के लिए मसूद और इफ्तिखार ने अर्द्धशतक लगाया।वहीं भारत के लिए अर्शदीप और पांड्या ने तीन-तीन जबकि शमी और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट लिए। फ़िलहाल इस मैच के पहले रोहित शर्मा थोड़े भावुक दिखाई दिए। इस मैच में राष्ट्रगान के दौरान कप्तान भावुक हो गए थे।
मैच से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान गाए गए
आपको बता दें कि टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में मैच के पहले दोनों ही टीमों के राष्ट्रगान गाये जाते हैं। इस मैच में भी यहीं हुआ। टॉस के बाद मैच से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान गा रही थीं। इस दौरान मेलबर्न में खिलाड़ी 1 लाख से ज्यादा की भीड़ के सामने खड़े हो गए। जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तो पूरा स्टेडियम अपने पैरों पर खड़ा था। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी राष्ट्रगान गा रहे थे और जैसे ही गाना खत्म हुआ रोहित शर्मा भावुक हो गए और खुद को कंट्रोल करते नजर आए।
वायरल हो रहा वीडियो
रोहित शर्मा का ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रोहित की देश के प्रति समर्पण को हर कोई सलाम कर रहा है और गर्व महसूस कर रहा है। साल 2007 में भी रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेला था और अब करीब 15 साल बाद रोहित शर्मा टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
Tags: Cricket