झूलन गोस्वामी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

झूलन गोस्वामी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई है। महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मैच में झूलन ने यह सिद्धि हासिल की थी। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड की ओपनर टेमी ब्यूमोंटन को एलबीडबल्यू कर झूलन ने यह सिद्धि अपने नाम की थी। हालांकि झूलन की अपील पर अंपायर ने टेमी को आउट करार नहीं दिया था। पर इसके बाद रिव्यू लेने पर टेमी आउट मालूम हुई थी। जिसके बाद झूलन काफी भावुक हो गई थी। 39 साल की उम्र में भी झूलन एकदिवसीय मैचों में खेल रही है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
एकदिवसीय मैचों के अलावा झूलन ने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार बॉलिंग की है। झूलन ने टेस्ट क्रिकेट में तीन बार पाँच और एकबार 10 विकेट हासिल की है। जिसमें 25 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टी20 में भी झूलन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 68 मैचों में 56 विकेट हासिल की थी। 
Tags: