Kuch bhi karega to watch #TATAIPL, kyunki #YeAbNormalHai! ????
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
What's your plan when the action kicks off?
Watch it LIVE on March 26 on @StarSportsIndia & @disneyplus. pic.twitter.com/AnaMttJuDm
आईपीएल के लिए कुछ भी करेगा; देखें, महेंद्र सिंह धोनी का नया अजब-गजब लुक!
By Loktej
On
आईपीएल के नए सीजन का खुमार धीरे धीरे सब पर छाने लगा है। ऐसे में इस क्रेज को और बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रोमो भी रिलीज किए गए गए है। जिसमें धोनी भी दिखाई दे रहे है। प्रोमो में उनके बदले हुये रूप देखने मिल रहे है। बता दे कि इसके पहले पिछले सीजन के प्रोमो में भी धोनी को एक बौद्ध भिक्षु के रूप में दिखाया गया था, वहीं दूसरे प्रोमो में उन्हें रोकस्टार के रूप में देखा गया। ऐसे में अब आईपीएल के इस सीजन एक और प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें धोनी एक बुजुर्ग के रूप में दिखाई दे रहे है।
नए प्रोमो में धोनी और उनका परिवार एक हॉल में बैठा हुआ है और वहाँ मैच चल रही है। अचानक उनका फोन बजता है और धोनी एक महिला से फोन उठाने के लिए कहते है। महिला फोन उठाती है और कुछ बातचीत के बाद अचानक ज़ोर से चिल्लाने लगती है। प्रोमो के अंत में धोनी कहते हुये सुनाई देते है कि यह टाटा आईपीएल है, ये पागलपन अब नॉर्मल है।
बता दें कि आईपीएल के नए सीजन के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। 26 मार्च से शुरू होने वाला यह आईपीएल 29 मई तक चलने वाला है। जिसमें पहल मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
Tags: Cricket