आईपीएल 2022 : अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना को किसी ने खरीदा ही नहीं!

आईपीएल 2022 : अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना को किसी ने खरीदा ही नहीं!

2020 के बाद इस बार फिर आईपीएल नहीं खेलते दिखेंगे मिस्टर आईपीएल, चेन्नई ने भी नहीं दिखाया भरोसा

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कल सम्पन्न हुआ। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कुछ कुछ खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। न बिक पाने वाले खिलाड़ियों में सबसे चौकाने वाला नाम रहा मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का। सुरेश रैना के अनसोल्ड रहना क्रिकेट फैंस को आश्चर्यचकित कर रहा है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि चेन्नई ने भी इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं दिखाया।
आपको बता दें कि 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलोर में हुए दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची। चेन्नई ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को साथ जोड़ा लेकिन रैना पर बोली नहीं लगाई। चेन्नई के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू करने के बाद लगातार चेन्नई के आधारस्तंभ बनने वाले इस बल्लेबाज को लेकर लोगों को यहीं आशा थी कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को खरीद लेगा पर ऐसा नहीं हुआ और ये सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रही। आइपीएल के 15वें सीजन के लिए हुए मेगा आक्शन में रैना 2 करोड़ की रकम से साथ शामिल हुए थे। पहले दिन उनको किसी भी टीम ने खरीदने में रूचि नहीं दिखाई। इसके बाद दूसरे दिन आखिर के सेट में भी किसी फ्रेंचाइजी टीम ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया।
इसके बाद सीएसके ने अपना संदेश जारी कर इस धुरंधर को शुभकामनाएं दी। चिन्ना थाला, आपने जो हम सभी को यलो मेमोरी दी उसके लिए आपको सुपर थैंक्स। आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो मात्र 2020 में आईपीएल न खेलने वाले रैना आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों कि लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 205 मैच खेलकर इस खिलाड़ी ने 5528 रन बनाए हैं साथ ही 25 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन का रहा। 39 अर्धशतकीय पारी के साथ 5528 रन बनाए। आइपीएल में रैना ने 203 छक्के और 506 चौके जमाए।