क्रिकेट : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कई खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

क्रिकेट : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कई खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

छह फरवरी से शुरू होनी है एकदिवसीय सीरीज, खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य भी संक्रमित

भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह फरवरी से तीन वनडे की सीरीज शुरू होनी है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप में देने लगी है। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया पर कोरोना का अटैक हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के लगभग 8 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जो खिलाड़ी संक्रमित पाए गये है उनमें ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ का भी नाम शामिल है। साथ ही श्रेयस अय्यर भी कोरोना की चपेट में बताए जा रहे हैं।
फिलहाल अन्य खिलाडियों के नाम अभी सामने नहीं आये हैं। खिलाडियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के भी कई सदस्यों पर कोरोना का आक्रमण हुआ है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इन संक्रमित खिलाड़ियों को अब वनडे सीरीज से बाहर करना पड़ेगा क्योंकि सीरीज चार दिन में शुरू हो रही है और क्वारंटाइन अवधि कम से कम सात दिन की हैं। जल्द ही बीसीसीआई नए खिलाड़ी इनकी जगह लेने वाले नामों का ऐलान कर सकती है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पहले RT-PCR टेस्ट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए थे लेकिन बुधवार को हुए टेस्ट में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को कोविड पॉजिटिव पाया गया। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने की है। अरुण कुमार धूमल ने बताया कि कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में ये भी आशंका है कि अगर अधिक खिलाड़ी और अन्य स्टाफ संक्रमित पाए जाते है तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज को आगे खिसकाया जा सकता है।
बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है। वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी।
Tags: Cricket

Related Posts