Allan Border Medallist, for the very first time!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 29, 2022
Congratulations, Mitchell Starc ???? #AusCricketAwards pic.twitter.com/JDQlzI6Dos
क्रिकेट : तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जीता इस बार का एलन बॉर्डर मेडल, मिचेल मार्श मेंस क्रिकेट में बेस्ट टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर
By Loktej
On
एलन मिचेल स्टार्क एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज, अपने साथी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 1 वोट से हराया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अवार्ड्स की घोषणा की। बॉर्डर मेडल के विजेता की घोषणा शनिवार को की गई। इसमें पहली बार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एलन बॉर्डर मेडल जीता है। इस मेडल को स्टार्क ने अपने साथी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 1 वोट से हराते हुए जीता है। एलन मिचेल स्टार्क एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज भी हैं।
आपको बता दें कि बॉर्डर मेडल के विजेता मिचेल स्टार्क ने वोटिंग अवधि के दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 24.4 की औसत से कुल 43 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में भी जीत दिलाने में उनका योगदान कमाल का रहा। बता दें कि मिचेल स्टार्क को एलन बॉर्डर मेडल जीतने के लिए 107 वोट मिले थे। जबकि मिचेल मार्श को 106 वोट मिले। स्टार्क को एलन बॉर्डर मेडल के अलावा बेस्ट मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला। स्टार्क की तरह ही उनकी पत्नी और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को वुमन्स क्रिकेट में बेस्ट वनडे प्लेयर का खिताब मिला।
These two will be competing for space on the mantlepiece!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 29, 2022
Mitchell Starc and Alyssa Healy have been voted ODI Players of the Year at the #AusCricketAwards ???? pic.twitter.com/fJs4NHerBM
अन्य पुरुस्कारों की बात करें तो एक वोट से एलन बॉर्डर मेडल हारने वाले और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचेल मार्श मेंस क्रिकेट में बेस्ट टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर बने। वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए एशेज के चार मैचों में 59.5 की औसत से 357 रन बनाने वाले और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ट्रेविस हेड को बेस्ट ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर चुना गया है।
How dominant was this man in our #T20WorldCup campaign?!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 29, 2022
Mitch Marsh has been named Men's T20 Player of the Year at the #AusCricketAwards. He scored six half centuries across the voting period ???? pic.twitter.com/zf3qfKTfDr
महिला क्रिकेट की बात करें तो बेस्ट ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का बेलिंडा क्लार्क अवार्ड एश्ले गार्डनर ने जीता, जिन्होंने बेथ मूनी से 7 वोट ज्यादा यानी कुल 54 वोट हासिल किए। गार्डनर ने वोटिंग अवधि के दौरान 10 पारियों में 181 रन 4 अर्धशतक के साथ बनाए। इसके अलावा 9 विकेट भी चटकाए। वो पहली बार इस अवार्ड की हकदार बनी हैं।