All Over: Yet another comprehensive victory for India U19 as they beat Uganda U19 by a massive 326 runs in their final Group B game.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
Nishant Sindhu takes 4/19. Earlier, Raj Bawa smashed 162 * & A Raghuvanshi scored 144 #BoysInBlue #U19CWC
Details ▶️ https://t.co/7xCHB938Wc pic.twitter.com/4K9UypsjOf
अंडर-19 विश्व कप: भारत ने जीता अपना तीसरा मैच, यूगांडा को 326 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
By Loktej
On
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए, युगांडा को 79 रन के स्कोर पर समेटा
वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और युगांडा के बीच मैच हुआ। इस मैच को भारतीय टीम ने 326 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम करते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की है। इसकी के साथ भारत अब ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंच चुकी है।
मैच की बात करें तो यूगांडा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी(144) और राज बावा के धमाकेदार शतक (162*) की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 405 रन का स्कोर खड़ा किया। ये भारत का अंडर-19 विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 425 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 406 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम महज 79 रन पर सिमट गई। युगांडा के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। यूगांडा की ओर से महज एक ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाया। भारत के लिए कप्तान निशांत संधू ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि राजवर्धन को दो विकेट मिले। अंडर-19 विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले राज बावा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप पर टॉप पर आ गया है और अब 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल खेलेगा।
Tags: Cricket