
रोहित की जगह गुजरात के इस प्लेयर को मिला है टीम में स्थान, मात्र 15 साल की उम्र में ही गंवा दी थी पिता की छत्रछाया
By Loktej
On
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट मैचों में से चोट के चलते रोहित शर्मा का नाम कट गया है, जिसके स्थान पर गुजरात के प्रियांक पांचाल का नाम रोहित शर्मा के स्थान पर लिया गया है। गुजरात के रहने वाले प्रियांक पांचाल के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था। अहमदाबाद के रहने वाले प्रियांक ने 15 साल की उम्र में ही अपने पिता की छत्रछाया गंवा दी थी। हालांकि इसके बाद भी उसने अपने हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई के साथ-साथ अपने क्रिकेट की प्रेक्टिस को जारी रखा। प्रियांक को क्रिकेट खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद था और आज उनके कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय के कारण भारतीय टीम में उनका चयन भी हुआ है।
साल 2003 में प्रियांक ने सौराष्ट्र के सामने पोली उमरीगर ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद काफी तेजी से उनके करियर का ग्राफ ऊपर बढ़ा। साल 2008 में पहली बार प्रियांक गुजरात की और से खेले। प्रियांक अब तक 98 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है और गुजरात को पहली बार रणजी ट्रॉफी टाइटल जिताने में भी उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था।
Tags: Cricket