अफगानिस्तान के साथ तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

अफगानिस्तान के साथ तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

भारत और अफगानिस्तान के बीच जल्द ही भारतीय जमीन पर सीरीज देखने मिल सकती है। दोनों टीम के बीच होने वाली यह सीरीज अगले साल मार्च में देखने मिल सकती है। अफगानीस्तकान क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोमवार को इस बात की घोषणा हुई, जिसमें उन्होंने कहा की अफगान टीम मार्च में भारत का दौरा करेगी। 
भविष्य के कार्यक्रम के तहत अफगानिस्तान को साल 2022-23 में 11 वन-डे इंटरनेशनल, 4 टी20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के अलावा अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ भी सीरीज खेलनी है। बता दे की भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच टी20 वर्ल्डकप में खेला गया था, जिसमें भारत की 66 रन से जीत हुई थी। बता दे की फिलहाल अफगानिस्तान तालिबान की सत्ता में है और फिलहाल तालिबान वारा महिला टीम को क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। 
सबसे हैरानी की बात यह है की तालिबानी सत्ता के बाद अफगानिस्तान ने कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा भी अफगानिस्तान को महिला टीम को ना खेलने देने के चलते पुरुष टीम के साथ भी खेलने से मना कर दिया था। बता दे की फिलहाल भारत को कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके तुरंत बाद ही रोहित की कप्तानी में तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है।
Tags: Cricket

Related Posts