Shami after taking Wicket of Watling n wearing Towel as Dhoti#WTCFinal pic.twitter.com/WH6sYh0xwi
— Anshuman (@Anshuman84m2) June 22, 2021
जब तौलिया पहनकर मैदान में उतरे शमी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
By Loktej
On
इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल चल रहा है। हालांकि बारिश के प्रभाव के बीच चल रहे इस मैच में लोगों को फाइनल का रोमांच नहीं मिल रहा। इसी बीच मैच के पांचवे दिन शमी काफी छाए रहे। मैच में शमी ने भारत की और से सर्वाधिक चार विकेट लिए। पाँचवे दिन शमी ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुये चार विकेट झटके और न्यूजीलैंड की पहली पारी को 249 रन में समेटने में अपना बड़ा योगदान दिया। हालांकि अपने बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के अलावा भी शमी एक अन्य बात को लेकर चर्चा में रहे।
सोशल मीडिया पर शमी के फैंस द्वारा कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें वह तौलिया पहने हुए बीच मैदान में नजर आ रहे है। यह तस्वीर पांचवे दिन लंच के समय की थी, जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे। इस दौरान शमी ने अपना टुवाल अपनी कमर पर बांध लिया। बस फिर क्या था, फैंस के लिए तो यह एक मीम मटीरियल बन गया। कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ साँवरिया के रणवीर कपूर से कर दी थी, कईयों ने बताया की उन्हें नहाने की काफी जल्दी थी।
Sawaariya 2.0 Loading: #WTCFinal2021 #MohammedShami pic.twitter.com/jvsfV0HB4I
— Mandar. (@Mandar12_) June 22, 2021
Shami with Towel, Crossover you didn't expect ???? #WTCFinal #INDvNZ pic.twitter.com/ONzlZrInzz
— Roshan Rai (@ItsRoshanRai) June 22, 2021
Tags: Cricket