विलियम्सन को मैच के लिए फिट होने में समय लगेगा : बेलिस
By Loktej
On
विलियम्सन की जगह बेयरस्टो का किया जाएगा इस्तेमाल
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने बताया है कि टीम के कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को मैच के लिए फिट होने में थोड़ा समय लगेगा। विलियम्सन रविवार को आईपीएल 2021 के सीजन में हैदराबाद के पहले मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। जॉनी बेयरस्टो इस मुकाबले में खेले थे और नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे।
क्रिकबज के अनुसार, बेलिस ने कहा, "हमें लगता है कि विलियम्सन को मैच के लिए फिट होने में थोड़ा समय लगेगा। उनकी जगह बेयरस्टो खेले थे। बेयरस्टो हाल ही में भारत में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में फॉर्म में थे।" उन्होंने कहा, "फिलहाल हम उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा किया था। पिछले साल हमने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में प्लेऑफ तक पहुंचे थे। रिद्धिमान साहा ने ओपनिंग की, जो टूर्नामेंट में अच्छा रेकॉर्ड रखते है।
बेलिस ने कहा, "फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए हमें पता है कि बेयरस्टो ओपनिंग करने भी उतर सकते हैं। हमारे पास विकल्प हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर अच्छा प्रदर्शन किया था।"