बच्चों के डे-केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी से हाहाकार, 31 मरे
By Loktej
On
थाइलेंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। गुरुवार को एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधूंध गोलीबारी की घटना घटी, जिससे समग्र क्षेत्र में हाहाकार मच गया। थाइलेंड के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई इस वारदात में 31 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकांश बच्चे हैं।
पुलिस के अनुसार चाइल्ड केयर सेंटर में हादसे के शिकार में बच्चों के अलावा व्यस्क भी हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिसकर्मी था और उसकी खोज जारी है।
#Update
— Top Disaster (@Top_Disaster) October 6, 2022
Mass shooter at a childcare centre in Nong Bua Lamphu which led to 35 deaths, many children, shot his wife & child before killing himself.
Police sergeant Panya Kamrab fired for drugs involvement.#shooting #childcare #Thailand #กราดยิง #กราดยิงหนองบัวลำภู pic.twitter.com/3ShJLldJkh
प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश देते हुए अपराधी को पकड़ने के चक्र गतिमान करने को कहा है। बता दें कि थाइलैंड में इस प्रकार की फायरिंग की वारदात आम तौर पर नहीं देखी जाती। परंतु 2020 में प्रोपर्टी डील से नाराज एक सैनिक ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें भी 30 लोगों की मौत हुई थी और 57 लोग घायल हुए थे।
Tags: Thailand