बच्चों के डे-केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी से हाहाकार, 31 मरे

बच्चों के डे-केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी से हाहाकार, 31 मरे

थाइलेंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। गुरुवार को एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधूंध गोलीबारी की घटना घटी, जिससे समग्र क्षेत्र में हाहाकार मच गया। थाइलेंड के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई इस वारदात में 31 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकांश बच्चे हैं। 



पुलिस के अनुसार चाइल्ड केयर सेंटर में हादसे के शिकार में बच्चों के अलावा व्यस्क भी हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिसकर्मी था और उसकी खोज जारी है। 


प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश देते हुए अपराधी को पकड़ने के चक्र गतिमान करने को कहा है। बता दें कि थाइलैंड में इस प्रकार की फायरिंग की वारदात आम तौर पर नहीं देखी जाती। परंतु 2020 में प्रोपर्टी डील से नाराज एक सैनिक ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें भी 30 लोगों की मौत हुई थी और 57 लोग घायल हुए थे। 
Tags: Thailand