महिलाओं के काले, घने और लंबे बालों के लिये गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है ये गांव!

महिलाओं के काले, घने और लंबे बालों के लिये गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है ये गांव!

हर महिला को अपने बाल घने होना काफी पसंद होते है। हालांकि यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता। घने बालों के लिए महिलाओं को अपने बालों की काफी देखभाल करनी पड़ती है। हालांकि इन सबके बावजूद महिलाओं के लिए बड़े बाल हासिल करना काफी कठिन कार्य है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे है, जहां की हर महिलाओं के बाल काफी घने और काले है। इन महिलाओं के लिए 5 फिट के लंबे बाल तो एकदम ही आम बात है। गाँव की महिलाओं की डीजनी की एक प्रिंसेस के रिपेंजल के नाम से भी पहचानते है। 
जिस गाँव की बात हम कर रहे है वह चीन का गाँव है हुयांगलुओ याओ जो की जिनशा नदी के किनारे आया है। इस गाँव में रहने वाले लोगों को रेड याओ के नाम से पहचाना जाता है।  जहां की महिलाएं उनके लंबे और काले बाल के लिए पहचानी जाती है। साल 2004 में तो यहाँ एक महिला के 7 फिट लंबे बाल होने की जानकारी सामने आई थी। अपने इन लंबे बालों के लिए हुयांगलुओ याओ गाँव की महिलाएं गाँव में बहने वाली नदी से ही बाल धोते है। 
(Photo Credit : gujaratsamachar.com)
हालांकि सप्ताह के चौथे और पांचवे दिन वह खास चीज का इस्तेमाल करते है। सप्ताह के चौथे और पांचवे दिन वह अंगूर की छाल और चाय के पौधे के बीज में से बनाए गए मिश्रण को पानी में उबालकर एक शेम्पु बनाती है। जिसका इस्तेमाल वह अपने बाल धोने के लिए करती है। गाँव में जब युवतियाँ 18 साल की होती है, तब अपने पूरे जीवन में एक बार ही बाल काटती है। जिसके चलते उनके बाल इतने अधिक लंबे, बड़े, मोटे और सुंदर होते है।
Tags: China