क्या अश्लील वीडियो रिकार्ड करने मकान किराए पर देता था ये बंदा!?, जानें एक मकान-मालिक की हैरतअंगेज दास्तान
By Loktej
On
अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकानमालिक पर अपने मकान में किराये पर रहने वाले लोगों के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है। शख्स पर आरोप लगा है कि वह एयरबीएनबी के जरिये अपना मकान गेस्ट को देता था। हालांकि उसके इस घर में खुफिया कैमरे लगे हुये थे। जिससे वह उनके निजी पलों को रिकॉर्ड करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी की पहचान 54 वर्षीय जय एली के तौर पर हुई थी। जिन्होंने एयरबीएनबी पर अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट की थी। इस लिस्ट की गई प्रॉपर्टी में उसने सीक्रेट कैमरे लगा दिये थे। जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कैमरे, लैपटॉप और फोन बरामद किए है। पुलिस द्वारा शख्स के पास से करीब 2000 निजी वीडियो मिल आए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले एक साल से लोगों की रिकॉर्डिंग कर रहा था।
रिपोर्ट्स सामने आने के साथ ही एयरबीएनबी ने शख्स की प्रॉपर्टी से अपनी साइट से हटा दिया था और आने वाले भविष्य में वापिस अप्रूवल ना मिल सके। इसलिए बैन भी कर दिया है।
Tags: America