अमेरिका : लोग ले रहे थे सागर किनारे खूबसूरत पलों के आनंद, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरातफरी

अमेरिका : लोग ले रहे थे सागर किनारे खूबसूरत पलों के आनंद, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरातफरी

अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी बीच के पास अटलांटिक महासागर में एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में दो लोग घायल

मान लीजिए कि आप अपने परिवार के साथ समुन्दर किनारे खूबसूरत पलों के आनंद उठा रहे हो और तभी एक जहाज आपके सामने आ कर गिरे! किसी फिल्म का दृश्य लगने वाला ये हादसा हकीकत में हुआ है। अमेरिका के फ्लोरिडा में मियामी बीच पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को मियामी बीच के पास अटलांटिक महासागर में एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जैक्सन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ये घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे की है। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे।  उनमें से दो को अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच कर रही है।  उधर, फेडरल एविएशन अथॉरिटी अपने स्तर पर हादसे की जांच की तैयारी कर रही है। मियामी बीच पुलिस ने घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा बीच लोगों से भरा हुआ है। तभी आसमान से एक हेलीकॉप्टर समुद्र में गिरता है।  वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस इवेंट के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।  एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह भयानक है।
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाया। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच के बाद ही कारण सामने आएगा। अगर हेलीकॉप्टर समुद्र तट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो जाता, तो इससे बहुत नुकसान होता और लोग हताहत होते। यह हादसा समुद्र तट से 50 गज की दूरी पर हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोग हताहत नहीं हुए।
Tags: America