एक और भारतीय बना विदेशी कंपनी का सीईओ, सैलरी सुनकर हैरान रह जाएँगे आप
By Loktej
On
विश्वभर में भारतीय मूल के लोग अपना डंका बजाए जा रहे है है। विदेशों में कई भारतीय मूल के लोग लगातार देश का गौरव बढ़ा रहे है। कुछ ही समय पहले भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनाया गया था। इसके बाद एक और भारतीय सीईओ जगदीप सिंह की भी काफी चर्चा चल रही है। एक अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी क्वोंटमस्केप कॉर्प के सीईओ के तौर पर जगदीप सिंह को कंपनी ने 17500 करोड़ रुपए का पैकेज देने का निर्णय किया है। अमेरिकन डॉलर में यह पेकेज 2.3 अरब डॉलर होने जा रही है।
बता दे की कंपनी इसी साल पब्लिक हुई है। कंपनी के शेरहोल्डरों की वार्षिक सभा में जगदीप सिंह के इस पैकेज को अनुमति दी गई थी। बता दे कि जगदीप सिंह स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में से कम्प्युटर साइन्स, केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में से एमबीए की पढ़ाई पूर्ण की थी और इसके पहले भी वह कई कंपनियों के सीईओ रह चुके है। जगदीप सिंह के पैकेज में स्टॉक ऑप्शन भी शामिल है। बता दे की क्वोंटमस्केप कॉर्प कंपनी में बिल गेट्स के वेंचर फंड ने भी निवेश किया है। कंपनी की वेल्यू 50 अरब डॉलर है, जो की आने वाली जनरेशन तकनीक पर काम कर रही है। इसमें लिथियम आयन बैटरी के सस्ते विकल्प देने की तकनीक का भी समावेश है।
Tags: America