Parrot takes the phone on a fantastic trip. ???????????????? pic.twitter.com/Yjt9IGc124
— Fred Schultz (@fred035schultz) August 24, 2021
जब तोता लेकर उड़ गया युवक का फोन, जानें फिर क्या हुआ
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में कई वीडियो प्रेरणादायक होते है तो कई वीडियो काफी मजेदार और हंसी निकाल देने वाले होते है। ऐसा ही एक और वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक जो की फोन का इस्तेमाल कर रहा था, तभी अचानक एक तोता आता है और उसका फोन उठाकर ले जाता है।
जैसे ही तोता युवक का फोन लेकर उड़ा युवक उसके पीछे दौड़ने लगा। कुछ समय बाद तोता फोन तो छोड़ देता है। हालांकि इसके बाद वह वीडियो में देखा जा सकता है कि तोता घर की छत, रास्तों को पार करके उड़ जाता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर Fred Schultz नाम के ट्विटर अकाउंट पर से शेयर किया गया था। वीडियो को अब तक चार लाख लोगों से भी अधिक लोग देख चुके है। वीडियो पर कमेंट करते हुये एक यूजर ने लिखा है कि यह तोता तो ड्रोन से भी तेज है। जबकि अन्य कई यूजर्स ने कई तरह की मजेदार प्रतिक्रिया दी थी।
Tags: Social Media