20 साल से गुफा में रहने वाले इस शख्स को नहीं थी कोरोना महामारी की भनक
By Loktej
On
दुनिया भर में लोग कोरोना महामारी से काफी परेशान हो चुके है। महामारी के कारण लोगों का सामान्य जीवन पूरी तरह से बदल गया था। मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया। पर आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है, जो कोरोना महामारी के काफी पहले से ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहा है। यही नहीं इस व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्सिंग का किंग कहने भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि यह व्यक्ति पिछले 20 सालों से लोगो से दूर रहा है।
VIDEO Almost twenty years ago, Panta Petrovic moved into a tiny Serbian mountain cave to avoid society. Last year, on one of his visits to town, he found out there was a pandemic raging. Now, he's gotten his Covid-19 jab and urges everyone to do the same https://t.co/Gv3aq7lOOA pic.twitter.com/UDziY15ouA
— AFP News Agency (@AFP) August 13, 2021स्टारा प्लानिना की पहाड़ी पर रहने वाले पेंटा पेट्रोवीक नाम का यह व्यक्ति पिछले 20 सालों से साइबेरिया के पहाड़ियों में रह रहा था। इस व्यक्ति को बाहर की दुनिया के बारे में बिलकुल भी नहीं पता था। हालांकि जब वह फिर से लोगों से घुला मिला और उसे इस बीमारी के बारे में पता चला तो उसने तुरंत ही अपनी कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली। पेंटा ने ना खुद अपना टीका लिया पर अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए जल्द से जल्द आगे आने के लिए कहा। पेंटा कहते है कि वह नहीं चाहते की वायरस और भी अधिक फैले, इसके अलावा वह वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों से भी असहमत है।
Tags: