कनाडा की इस स्कूल से मिले 215 बच्चों के दफनाये हुये शव
By Loktej
On
अभी और भी शव मिलने की संभावना, एक समय पर कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय हुआ करता था
कनाडा के एक स्कूल के परिसर में 215 बच्चों दफनाए हुये शव मिल आने की घटना से सनसनी मच गई है। स्कूल में से जो शव मिले है, उसमें से कुछ तो मात्र 3 साल तक के बच्चों के हैं। स्कूल को कभी कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय स्कूल माना जाता था। एक अधिकारी ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग रडार की मदद से पिछले हफ्ते शवों का पता लगाया गया था। फिलहाल स्कूल परिसर के अनेक स्थलों की जांच अभी बाकी है, इसलिए माना जा रहा है की अभी भी कई लोगों की लाश मिल सकती है।
अधिकारी ने कहा, "कैमलूप्स इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल में जो क्षति हुई है वह अकल्पनीय है। ट्रुथ एंड रीकंसिलिएशन आयोग ने 5 साल पहले संस्था में बाल शोषण पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। बयान में कहा गया था कि दुर्व्यवहार और लापरवाही के कारण स्कूल में कम से कम 3,200 बच्चों की मौत हुई है। इसमें 1915 और 1963 के बीच कैमलूप्स स्कूल में हुई 51 बच्चों की मौत भी शामिल है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख जॉन होर्गन ने कहा कि वह इस खबर से स्तब्ध और दुखी हैं। कैमलूप्स स्कूल 1890 से 1969 तक संचालित हुआ था जिसके बाद संघीय सरकार ने कैथोलिक चर्च से इसका प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया। साल 1978 में इस स्कूल को बंद कर दिया गया था।
Tags: Canada