ऐसा भी होता है! शिक्षक ने सरकारी स्कूल का एक कमरा ही बेच दिया

उत्तर प्रदेश का है ये मामला, अब अधिकारी कर रहे हैं जांच

हम अपने आसपास आये दिन तरह तरह के भ्रष्टाचार के बारे में सुनते रहते है। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शिक्षक भ्रष्टाचार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कुंदराकी प्रखंड के पिटपुर नयाखेड़ा गांव के स्कूल में एक शिक्षक ने पूरी की पूरी क्लास बेच दी।
आपको बता दें कि मुरादाबाद के पिटपुर नयाखेड़ा गांव के शिक्षक मुजाहिद हुसैन ने स्कूल की एक कक्षा 35 हजार में बेची। मामला सरपंच के संज्ञान में तब आया जब क्लासरूम के खरीदार ने भवन बनाना शुरू किया। सरपंच ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी। जिले के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर अवैध निर्माण को रोका।
जब घटना की जांच कराई गई तो शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने तो यहां तक ​​दावा किया था कि यह शिक्षक एक और नवनिर्मित कक्षा को बेचने के लिए भी तैयार था। ऐसा करके वह पूरे स्कूल को बेचने की कगार पर था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जांच के बाद शिकायत दर्ज कराएंगे। अधिकारियों ने अब गांव में जांच शुरू कर दी है और स्कूल की एक कक्षा की बिक्री के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं।