दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलेरी बढ़ाने का विधेयक पास किया
By Loktej
On
दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलेरी बढ़ाने संबंधी एक विधेयक दिल्ली विधानसभा में पास किया है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया को जानकारी दी।
मनीष सिसोदिय ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन पिछले 11 सालों से बढ़ाया नहीं गया था। पिछले 11 वर्षों से दिल्ली के विधायकों को 12 हजार रूपये वेतन मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 30 हजार रूपये किया गया है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि भत्ते सहित अब इस वेतन को 90 हजार रूपये किया गया है। पिछले साल में इस पर कई बार चर्चा हुई है। केंद्र सरकार को इस पर कुछ आपत्ति थी और उन्होंने कुछ सुझाव दिये थे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र के सुझावों को मानते हुए विधेयक पारित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी।
Tags: Manish Sisodia