राजस्थान : नींबू खरीदना हुआ खतरनाक, इसी बात पर चल गई गोलियां, एक की स्थिति गंभीर
By Loktej
On
राजस्थान के भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र के एक गांव घटी घटना, नींबू खरीदने के नाम पर दुकानदार ने एक आदमी को मारी गोली
आज कल नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। आज के समय आम आदमी के लिए अब नींबू खरीदना भी बड़ी बात है। नींबू के भाव तो इतने बढे हुए है कि अब नींबू के लिए खून होने लगे है। राजस्थान के भरतपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ 5 रुपये के नींबू खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने ग्राहक को गोली मार दी।
आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र के गांव बहज में सामने आये इस मामले ने आसपास के इलाके में हडकंप मचा रखा है। हुआ ऐसा कि दिनेश जाटव शाम को नींबू लेने महेंद्र बच्चू की दुकान पर गया था। जहां से उसने 5 रुपये के नींबू खरीदे और दुकानदार को 100 रुपये दिए। इसके बाद खुले पैसे की बात पर दिनेश और महेंद्र के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। इसके बाद दुकानदार के साथियों ने रात 8.30 बजे दिनेश के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी। गोली दिनेश के कान को छूते हुए निकल गई। इसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आरबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
इस मामले में पीड़िता परिवार ने बताया कि दुकानदार महेंद्र का छोटा बेटा भोलू लाठी, सरिये डंडे लेकर घर आ आकर गाली-गलौज की। इस पर जब उन्होंने दिनेश को घर से निकलने नहीं दिया तो धर्मा उर्फ धर्मेंद्र जाट पुत्र जयवीर नाम के बदमाश ने घर पर चार फायर किये। मौका देखकर धर्मा ने दिनेश को गोली मार दी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Tags: