पायलट की सूझ-बुझ से टला हादसा; टैकऑफ के बाद निकल गया था विमान का इंजिन कवर!
By Loktej
On
बुधवार को मुंबई से 70 यात्रियों को लेकर उड़े एलायंस एयर के विमान में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मुंबई से गुजरात के कच्छ भुज आने वाले यात्री विमान के इंजिन का कवर अचानक से ही निकल गया। हालांकि इसके बावजूद पायलट की सूझ-बुझ के कारण विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करने में सफलता हासिल हुई।
मुंबई से कच्छ आने वाले विमान के इंजिन कवर उड़ जाने के बाद भी पायलट ने पूरी सावधानी दिखाते हुये विमान को सुरक्षित कच्छ के एयरपोर्ट पर लैंड करवाया था। इंजिन के टूट जाने के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ के कारण दुर्घटना बाल-बल बच गई।
पूरे मामले में DGCA द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। एटीसी द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों के संगयान में यह बात लाई गई। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हालांकि डीजीसीए की रिपोर्ट आने के बाद दोषी लोगों को कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। बिना किसी कवर के उड़ान भरने के बाद इंजीनियरिंग टीम ने रनवे पर पहुँचकर इंजन का कवर हासिल किया था।