उत्तर प्रदेश : गाड़ी ओवरटेक करने पर तीन लोगों ने एक पत्रकार पीट पीट कर मारा

सहारनपुर में पत्रकार सुधीर सैनी की तीन लोगों ने कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के सरहानपुर में एक पत्रकार की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम को एक पत्रकार की कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने पत्रकार सुधीर सैनी को इतना पीटा कि उनकी जान चली गई। पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से जा रहे थे तभी कार की साइड लग जाने से उनकी कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन युवकों ने सुधीर पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है।