घर में घुसे चोर, अमेरिका से मकान मालिक ने CCTV में देख कानपुर पुलिस को फोन कर दिया और फिर...

घर में घुसे चोर, अमेरिका से मकान मालिक ने CCTV में देख कानपुर पुलिस को फोन कर दिया और फिर...

आज का युग तकनीकी युग बन चुका है। तकनीक के काफी फायदे हमें आए दिन देखने मिलते है। तकनीक की इसी सहायता के कारण कानपुर में एक परिवार ने अपने घर में होने वाली चोरी को रोकने में सफलता हासिल की थी। सबसे हैरानी की बात यह है की इस दौरान घर के मालिक देश में भी मौजूद नहीं थे। विस्तृत जानकारी के अनुसार, कानपुर के रहने वाले विजय अवस्थी का श्याम नगर में मकान है जो की इस समय अमेरिका में है। विजय ने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगा रखे है, जिससे वह अमेरिका से अपने घर की निगरानी करते रहते है। 
सोमवार को आधी रात चोर घर में घुसे, हालांकि इस दौरान अमेरिका में दिन था और विजय के हाथ में उनका फोन था। जिसमें उन्होंने चोरी होते हुये देखी। इसकी सूचना तुरंत ही उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घर को घेर लिया। पुलिस को देखकर चोर भागने लगे, इस दौरान पुलिस और चोरों में क्रॉस फायरिंग हुई। फायरिंग में एक चोर को पैर में गोली लगी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।