फिल्मी स्टंट की तरह हवा में उछली गाड़ी फिर भी नहीं आई ड्राईवर को एक भी खरोच, वीडियो हुआ वायरल
By Loktej
On
अक्सर आपने बॉलीवुड और टोलीवुड फिल्मों में कार को यहाँ से वहाँ उड़ते हुये देखा ही होगा। हवा में उछलने के बाद भी उसमें से हीरो या विलन काफी आसानी से बाहर आ जाता है और फिर से अपने संवाद बोलने लग जाता है। हालांकि यदि असल ज़िंदगी में कार सच में इतनी ऊपर उछल जाये तो उसमें से फिर अंदर बैठे लोगों की बचने की आशा ना के बराबर ही होती है। हालांकि मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो आज कल हर किसी के लिए आश्चर्य का कारण बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की एक कार हवा में 10 फिट तक उछली थी। हवा में उछल जाने के बाद कार झाड़ियों में फेंका गई थी। हालांकि इस पूरी दुर्घटना में ड्राईवर को बिलकुल भी खरोच नहीं आई। जो कोई भी घटना को देख रहा है वह इसे भगवान का चमत्कार ही मान रहा है। घटना मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर के मोदी गाँव में हुई थी। जहां एक पेट्रोल पंप के सामने यह घटना हुई थी। पूरी घटना पेट्रोलपंप के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। दुर्घटना में ड्राईवर तो बच गई, पर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।