अजित पवार की करोड़ों की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया जप्त करने का आदेश

अजित पवार की करोड़ों की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया जप्त करने का आदेश

कुछ ही समय पहले पुत्र और बहनों की ऑफिस में भी ईडी ने मारे थे छापे

महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से केन्द्रीय एजंसिया एक्शन मोड में काम कर रही है। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को हिरसत में लिए जाने के बाद अब डेप्युटी सीएम अजित पवार के सामने कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आयकर विभाग द्वारा अजित पवार से जुड़ी हुई 5 संपत्तियों को जप्त करने के आदेश दे दिये गए है, इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत 1000 करोड़ से भी अधिक है। 
आयकर विभाग द्वारा अजित पवार की जरांदेश्वर शुगर फेक्टरी, जिसकी बाजार कीमत तकरीबन 600 करोड़ की है, उसके अलावा दक्षिण दिल्ली में आये फ्लेट्स(तकरीबन 20 करोड़), पार्थ पवार की निर्मल ऑफिस (तकरीबन 25 करोड़), गोवा का नियल रिसोर्ट(तकरीबन 250 करोड़) तथा महाराष्ट्र के विभिन्न 27 स्थलों पर आई जमीन को भी जप्त करने के आदेश दिये गए है। बता दे की इन ज़मीनों की कीमत भी 500 करोड़ से अधिक है। 
बता दें की अजित पवार पिछले कई समय से आईटी विभाग के निशाने पर ही थे। पिछले महीने ही आयकर विभाग ने अजित पवार के दो रियल एस्टेट ग्रुप और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया था। ईडी की इस रेड में 184 करोड़ की बिनहिसाबी संपत्ति का पर्दाफ़ाश हुआ था। इसके बाद 7 अक्टूबर को 70 से अधिक स्थलों पर छापे मारे थे, जिसमें अजित के पुत्र पार्थ पवार की कंपनी अनंत मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे थे। इसके अलावा पवार की बहनों की कंपनियों पर भी कार्यवाही की गई थी।
Tags: Mumbai