फिर एक बार नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर साधा निशाना, कहा - 'नकली प्रमाणपत्र दिखाकर हासिल की है नौकरी'
By Loktej
On
पिछले आठ महीनों से पूरा परिवार कर रहा है समीर के खिलाफ सबूत जमा कर रहा - नवाब मलिक
पिछले कई दिनों से मीडिया में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और ड्रग्स केस का मामला काफी चर्चा में रहा है। आर्यन खान को हिरासत में लेने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे भी उसके बाद से ही काफी चर्चा में रहे है। इसी बीच मंत्री नवाब मलिक का समीर वानखेडे को लेकर एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने फिर एक बार समीर और उनके पिता ने नकली प्रमाणपत्र दिखाकर नौकरी हासिल किए होने का दावा किया है।
नवाब मलिक ने कहा कि समीर और उनके पिता कचरुजी वानखेडे ने सरकारी नौकरी लेने के लिए नकली प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया था। आने वाले दिनों में समीर के पिता कि जांच कि जाएगी और उन्होंने जो भी पगार लिया है उसकी रिकवरी भी की जाएगी। इसके अलावा सरकार से मिलने वाली उनकी पेंशन भी रोक दी जाएगी।
मलिक ने समीर और उनके पिता पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने कुल 26 पत्र लिखकर यह सभी आक्षेप किए है। इन पत्रों में एनसीबी द्वारा की गई वसूली का भी उल्लेख है। मलिक ने कहा की एक मंत्री होने के बाद भी जब एनसीबी उनके जमाई को नकली केस में फंसा दिया था। तो ऐसे में आम आदमी के साथ एनसीबी क्या कर सकती है, इसकी कल्पना ही की जा सकती है। हालांकि उनकी लड़ाई एनसीबी के साथ नहीं है। पिछले कई सालों में उन्होंने कभी भी एनसीबी पर कोई सवाल नहीं उठाए थे। पर पिछले आठ महीनों से वह और उनका पूरा परिवार समीर के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहा है।
Tags: Mumbai