
गुरुग्राम : सार्वजनिक स्थल नमाज के विरोध में लोगों ने गाया भजन
By Loktej
On
लोगों ने मौके पर भीड़ जुटाकर माइक और स्पीकर के सहारे भजन गाए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए
देश की राजधानी दिल्ली के पास आये गुरुग्राम सेक्टर 47 में स्थानीय लोगों का खुले पार्क पर मुस्लिमों द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर लगातार विरोध जारी है। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे हफ्ते नमाज पढ़ने का विरोध किया। इस दौरान लोगों ने मौके पर भीड़ जुटाकर माइक और स्पीकर के सहारे भजन गाए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही।
जानकारी के अनुसार, नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे लोगों को मौके पर पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से बैरीकैड़िंग का सहारा लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस ने पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों से विरोध से बचने के लिए सुभाष चौक के जरिए दूसरी जगह पर जाने के लिए कहा था। साथ ही इसके बाद बीते हफ्ते हमने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी और हम मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में बीते शुक्रवार को लगभग 12 बजे के आसपास जगह के पास रहने वाले स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने भजन गाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने खुली जगह पर नमाज पढ़ने से रोकने में असफल होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
Tags: Gurugram
Related Posts
