सांप से कटवाकर बहू ने ली थी अपनी सास की जान, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया मना

सांप से कटवाकर बहू ने ली थी अपनी सास की जान, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया मना

आर्मी ओफिसर के साथ शादी होने के बाद भी महिला करती थी अपने पुराने प्रेमी से फोन पर बात, सास ने टोका तो बना दिया यमलोक भेजने का प्लान

पिछले कई समय से देश में गुनाहीत प्रवृतियाँ काफी बढ़ रही है। आए दिन हत्या और चोरी के मामले सामने आते रहते है। लोग छोटी छोटी बातों को लेकर एक दूसरे पर बंदूक या चाकू चला देते है। हालांकि राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी सास की हत्या करने के लिए साप का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी महिला को जमानत देने से इन्कार कर दिया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, राजस्थान से सामने आए मामले में महिला की शादी एक आर्मी वाले के साथ हुई थी। हालांकि शादी के बाद भी महिला अपने शादी के पहले बने प्रेमी से फोन पर बाते करती रहती थी। जब यह बात उसकी सास को पता चला तो उन्होंने उसका विरोध करना शुरू किया। सास द्वारा विरोध किए जाने से परेशान हुई महिला ने अपनी सास की ह्त्या का प्लान बना लिया। 
अपनी सास को मारने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक जहरीले सांप की व्यवस्था की। 2 जून की 2018 की रात को महिला ने सांप वाला बैग सोते वक्त अपनी सास के बगल में रख दिया। दूसरी सुबह सांप के ड़ंख मारने से सास की मौत हो गई थी। जब पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू की तो पता चला कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन महिला और एक व्यक्ति के बीच सैंकड़ों बार फोन पर बात हुई थी। 
पुलिस को शंका गई और उन्होंने महिला की बहू और उसके साथ बात करने वाले उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गए थे और अपनी गलती स्वीकार की थी। इस मामले में आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी जमानत याचिका रखी थी, पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका को अनुमति नहीं देते हुये जमानत देने से इन्कार कर दिया था।