जमीन विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों का कुल्हाड़ी से गला काटकर ले ली जान
By Loktej
On
गाँव से कुछ दूरी पर आए खेत में मिली सभी की लाश, अंजान लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
झारखंड के सिंहभूम जिले में एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। जिन पाँच लोगों की हत्या हुई है, उसमें एक 5 साल का बालक भी शामिल है। सिंहभूम जिले में बनी इस हृदयद्रावक घटना में एक अंजान शख्स ने एक ही परिवार के पाँच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी थी। सभी की लाश नजदीक के खेत में से मिल आई थी। सनसनी मचा देने वाली इस घटना के कारण पुलिस विभाग भी काफी सख्ते में आ गया है। पुलिस ने सभी लाशों को जप्त कर उसे पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। गाँव से कुछ दूरी पर आए एक खेत में से सभी की लाश मिल आई थी। विस्तृत जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के सभी पाँच सदस्य की हत्या किसी जमीन के विवाद में हुई होने की आशंका रखी जा रही है। मृतकों की पहचान ओनामुनी खंडाईत, उसकी पत्नी मानी खंडाईत, पुत्र मुगरु खंडाईत तथा भाई गोबेरो खंडाईत के तौर पर की गई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू की है।
Tags: Jharkhand