शिमला : जब चंद पलों में गिरी 8 मंज़िला इमारत, वीडियो हुआ वायरल

शिमला : जब चंद पलों में गिरी 8 मंज़िला इमारत, वीडियो हुआ वायरल

13 जून से 30 जुलाई तक हुये 30 बड़े भूस्खलन

पिछले कई समय से हिमाचल प्रदेश में काफी बारिश हो रही थी। तेज बारिश के बाद अभी भी छिटपुट बारिश के दौर जारी है। इसके चलते पहाड़ों के फटने और भूस्खलन की घटनाएँ लगातार सामने आ रही है। भूस्खलन का सबसे ताजा मामला शिमला से सामने आया है। जहां भूस्खल्न के कारण शिमला की आठ मंज़िला इमारत मात्र सात मिनट में ही ध्वस्त हो गई। हालांकि गनीमत थी की इस बारे में इमारत में रहने वालों को पहले ही अंदाजा आ गया था, इसके चलते पूरी इमारत को पहले ही खलाई करवा लिया था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोडा चौकी पर गुरुवार शाम 5.45 बजे हुई। बिल्डिंग को पहले ही तंत्र द्वारा खतरनाक घोषित कर दिया गया था। इस साल भारी बारिश के कारण बिल्डिंग की नींव हिल गई थी। सूत्रों की माने तो यह बिल्डिंग नियमों की अनदेखी कर के बनाई गई थी। शिमला में आठ मंज़िला इमारत बनाने की अनुमति ही नहीं है। 
आठ मंज़िला इमारत खुद तो गिरा ही पर साथ में एक अन्य दो मंज़िला इमारत को भी नुकसान पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है की इस बार भारी बारिश के कारण ओपूरे हिमाचल में भूस्खलन की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था।