जानें कहां शराबियों ने बीच सड़क सजाई महफिल! (वीडियो)
By Loktej
On
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच सड़क पर कुछ शराबी महफिल सजाए नजर आ रहे हैं। घटनाक्रम रायपुर का बताया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शराबियों ने शहर के व्यस्त नेताजी चौक पर ही शराब की महफिल सजा दी। चौराहे पर बोतल खोलकर बैठे बेखौफ बदमाश सड़क पर बैठकर शराब पीते रहे। उन्हें रोकने कोई नहीं आया।
कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक पर 8 बजे कुछ शराबी वहां पहुंचे। उसमें से दो ने चौराहे पर ही बैठकर शराब की बोतल खोल ली। थोड़ी देर बाद दोनों ने अपने शर्ट भी उतार दिए। इस बीच चौराहे से गुजरने वाले लोग बच बचाकर निकलते रहे। शराबियों की यह हरकत यहीं तक नहीं रुकी। एक शराबी ने हॉर्न बजाकर उनको वहां से हटाने की कोशिश कर रहे कुछ कार वालों को गालियां दी।