क्या अब 'हल्के' होने के लिए भी देना पड़ेगा GST?

क्या अब 'हल्के' होने के लिए भी देना पड़ेगा GST?

पिछले कई समय से देश भर में महंगाई होने की पुकार सुनाई दे रही है। देश भर में एक कर नीति लागू करने के प्रयास में सरकार द्वारा जीएसटी का अमल किया जा रहा है। पर पंजाब से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुलभ शौचलयों में शौच करने पर भी जीएसटी लग रहा है। 
पंजाब रोडवेज बस स्टेंड के बाहर आए सुलभ शौचालय की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें 5 रुपए शौच करने के सामने 1 रुपए का जीएसटी लगाया गया है। अब ऐसे में हालत यह है की महंगाई के कारण गरीब खा भी नहीं सक रहा और साथ ही में उसके शौच जाने पर भी टैक्स लग रहा है। 
अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार में कुछ लोगों को खुले में शौच करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। उन सभी पर आरोप था की सभी खेत में शौच करने जा रहे है, जिसके कारण गंदगी फ़ेल रही है।


Tags: Punjab