दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में तीन मंज़िला इमारत गिरी, दमकल की पाँच गाड़ियों के साथ बचाव कार्य शुरू किया गया
By Loktej
On
रविवार को भी भारी बारिश के कारण गिर चुकी है एक इमारत
भारत की राजधानी नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक तीन मंज़िला इमारत गिरे होने की घटना सामने आई है। घटना के सामने आते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दमकल की पाँच गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका लगाई जा रही है। इमारत के नीचे दो मासूम बालकों के फंसे होने की जानकारी भी दी जा रही है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार दोपहर को 11:50 बजे सब्जी मंडी से दमकल विभाग में एक फोन आया था। जिसमें जानकारी मिली की मंडी में एक इमारत धराशायी हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की पाँच फायर टेंडर गाडियाँ मौके पर पहुंचा गई थी। मंडी में जो इमारत ध्वस्त हुई वह दिल्ली में मालका गंज के नजदीक रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी।
इसके पहले भी रविवार को भारी बारिश के कारण एक पुरानी इमारत धराशायी हो गई थी। रविवार को गिरी इस इमारत को NDMC ने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई भी चोट नहीं आई थी।
Tags: