जनसंख्या निर्धारण कानून के खिलाफ में इस सांसद ने दिया विवादित बयान

जनसंख्या निर्धारण कानून के खिलाफ में इस सांसद ने दिया विवादित बयान

मनुष्य जा जन्म और मरण तो अल्लाह के हाथ में, किसी का हस्तक्षेप करना होगा अनुचित - डॉ बर्क

देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तरप्रदेश में पिछले कई समय से जनसंख्या निर्धारण करने के लिए बिल पास करने के बारे में चर्चा चल रही है। ऐसे में सँभल इलाके से सांसद और सपा नेता डॉ शफिकूरहेमान बर्क ने एक विवादित बयान दिया है। 
अपने निवासस्थान पर पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुये डॉ बर्क ने कहा की पिछले कई समय से राज्य में बढ़ रही बस्ती के बारे में सरकार सोच रही है। वाजिब बात है की राज्य में बढ़ रही बस्ती के कारण सरकार पर बोज बढ़ता है। हालांकि सरकार को यह समजना चाहिए कि बालक तो कुदरत कि दें है। वह अल्लाह की मेहरबानी है। किसी की भी जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में ही है। किसी का भी उसमें अडचण खड़ा करना सही नहीं होगा। 
इसके अलावा पिछले कई दिनों से चल रहे धर्मांतरण रैकेट के बारे में बात करते हुये डॉ बर्क ने बताया की राज्य में चुनाव नजदीक है। इसलिए भाजपा यह जो पॉलिसी बना रही है, उसे सभी वाकिफ है। वह हिन्दू मुसलमानों को लड़वाने के लिए ऐसी बाते कर रहा है। ऐसे में चुनाव के पहले ही ऐसा माहौल खड़ा कर भाजपा सभी वोट को अपनी तरफ खींचना चाहता है। 
Tags: