जम्मू में बनने जा रहा तिरूपति बालाजी का भव्य मंदिर

जम्मू में बनने जा रहा तिरूपति बालाजी का भव्य मंदिर

दो सालों में बनकर तैयार होगा मंदिर, पर्यटन उद्योग में देखने मिलेगी वृद्धि

जम्मू कश्मीर में तिरुमाल तिरुपति देवस्थानम बोर्ड की और से तिरुपति बालाजी का एक भव्य मंदिर का निर्माण करने का फैसला लिया गया है। जम्मू के सिद्धरा में तैयार होने वाले इस मंदिर के लिए रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और टीटीटी बोर्ड के चैरमें सुब्बा रेडी समेत तिरुपति के कई पुजारियों की उपस्थिती में भूमि पूजन किया गया। 
बता दे की मंदिर निर्माण के लिए राज्य सरकार की और से टीटीटी बोर्ड को 62 एकड़ जमीन 40 साल की लीज पर दी गई है। इस मंदिर के बनने से जम्मू में पर्यटन उद्योग का भी काफी विकास होगा ऐसा माना जा रहा है। मंदिर के बनने से अधिक से अधिक लोग जम्मू में आने के लिए प्रेरित होगे। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम  द्वारा यहाँ वेद पाठशाला, आध्यात्मिक ध्यान केंद्र, ऑफिस, पार्किंग आदि बनवाए जाएँगे। माना जा रहा है की अगले दो सालों में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।